नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- - बीते दो दिनों से केंद्रीय नेतृत्व के बीच बैठकों का दौर जारी नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और विभिन्न राज्यों के प्रमुखों के चुनाव को लेकर तेजी आ गई है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच दो दिनों से बैठकों का दौर जारी है। बुधवार को भी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह एवं अन्य नेताओं के साथ बैठकें हुईं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी संवाद किया गया है। संकेत हैं कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के पहले लगभग एक दर्जन राज्यों के अध्यक्षों की घोषणा होने की संभावना है। इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना शामिल हैं। इसके स...