आरा, सितम्बर 2 -- आरा। भाजपा प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की घोषणा मंगलवार को की गई। प्रदेश कमेटी में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले आरा, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले के कॉलेजों के शिक्षकों को जगह मिली है। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. कन्हैया सिंह ने शिक्षक प्रकोष्ठ में कार्यसमिति सदस्य डॉ. अमर और डॉ आदित्य कुमार आनन्द को बनाया गया है। प्रभारी सह संयोजक डॉ विकास चंद्रा, सुजीत कुमार, प्रो शैलेंद्र कुमार ओझा, डॉ सुधांशु शेखर भास्कर, मीडिया प्रभारी डॉ रवि रंजन और प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजीव कुमार को बनाया गया है। इन सभी ने मनोनयन पर शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है। बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया के निर्देशानुसार शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों घोषणा क...