जहानाबाद, जून 20 -- हुलासगंज, निज संवाददाता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा का हुलासगंज में भव्य स्वागत किया गया। जहानाबाद में नागरिक अभिनंदन के बाद हुलासगंज स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। हुलासगंज लक्ष्मीनारायण मंदिर में सैकड़ों की संख्या में भाजपा के नए पुराने कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहले से ही पंक्तिबद्ध मौजूद थे जैसे ही उनका काफिला मंदिर के पास पहुंचा कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। बाद में राधा मोहन शर्मा ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेश की जनता के लिए शांति एवं उन्नति की कामना की। इस मौके पर मठाधीश हरे रामाचार्य का दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व ज...