कोटद्वार, जून 18 -- कोटद्वार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना व केदारनाथ में हैलीकाप्टर क्रैश में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं इन दुर्घटनाओं पर भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा दिए गए बयान पर रोष भी व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश प्रभारी के बयान से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील तिराहे पर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश प्रभारी व प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता मालवीय उद्यान स्थित पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां से वे जुलूस की शक्ल में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील तिराहे पर पहुंचे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि एक ओर जहां पूरा देश अहमदाबाद विमान दुर्घटना और केदारनाथ हेलीकाप्टर दुर्घटना पर गमगीन है, वहीं भाजपा प्रदेश प...