पटना, दिसम्बर 14 -- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी प्रदेश कार्यालय में जश्न मना। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जमकर आतिशबाजी की और ढोल और नगाड़े की थाप पर खूब झूमे। इस दौरान कार्यकतार्ओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी और मिठाइयां बांटी गई। नवीन के कार्यकारी अध्यक्ष बनने की सूचना मिलते ही पार्टी नेता और समर्थक उनके आवास और पार्टी कार्यालय की ओर कूच किये। नितिन नवीन सबसे पहले अपने आवास पर पहुंचे पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिले। इसके पहले वह अपने पिता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद वह पार्टी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। पार्टी कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्र...