पटना, जुलाई 1 -- भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुधवार को ज्ञान भवन में होगी। बैठक का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। वहीं, इसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल करेंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव 2025 की जीत को लेकर विजय संकल्प समेत कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। साथ ही चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। वहीं, राजनाथ सिंह पार्टी पदाधिकारियों के बीच अपनी बात रखेंगे। डॉ. जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह कार्यसमिति की पहली बैठक हो रही है। कार्यसमिति की बैठक को लेकर मंगलवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में डॉ. जायसवाल ने प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों से लंबा विचार-विमर्श किया। इस दौरान बैठक की तैयारी की समीक्षा की गई और विभिन्न प्रस्तावों पर मंथन हुआ, जिन्हें कार्यसमिति की बैठक में रखा जाना है। डॉ. जा...