मुरादाबाद, अक्टूबर 28 -- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता धर्मेंद्र गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर से मिला और समस्याओं से संबंधित पत्र सौंपा और समस्याओं पर चर्चा की। जिस पर उन्होंने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया गया है कि बिलारी विधानसभा क्षेत्र में अनेकों समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से किसानों से संबंधित समस्याएं, गांव में पानी से संबंधित समस्याएं स स्थानीय स्तर पर राशन कार्ड की समस्याएं प्रबल चल रही हैं। अधिकारियों से मिलने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती । जल जीवन मिशन योजना के बारे में बताते हुए अवगत कराया कि सालों से ओवर हेड टैंक बनने को अधूरे पड़े हैं। जिससे केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना को पलीता लग र...