खगडि़या, अगस्त 2 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। शुक्रवार को भाजपा नेता सीए अनुज कुमार ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात कर जिले में होने आगामी विधानसभा चुनाव पर विशेष रूप से चर्चा की। इस दौरान पार्टी को पूरी मजबूती से खगड़िया में आगामी विधानसभा चुनाव के लिये तैयार करने पर भी चर्चा की गई। सीए अनुज कुमार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा के अभियान वाला छाता भी भेंट किया। वहीं जिले में बाढ़ की स्थिति से भी प्रदेश अध्यक्ष को सीए अनुज ने अवगत कराया। कहा कि गंगा सहित गंडक, बागमती और कोसी का जलस्तर बढ़ने के कारण फरकिया और दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर पशुपालकों और गरीब तबके के लोग बेहद परेशान होते हैं। जलस्तर वृद्धि के कारण कई ग...