संतकबीरनगर, अक्टूबर 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद के सबसे बड़े ब्लाक सेमरियावां की ब्लाक प्रमुख मजहरुन्निशा और क्षेत्र पंचायत सदस्य गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से गोरखपुर में मिले। उन्हें ज्ञापन सौपते हुए चार वर्ष से ठप पड़े विकास कार्य और प्रशासनिक उदासीनता और उत्पीड़न की शिकायत की। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के आदेश को भी दरकिनार कर रहा है। फर्जी शिकायतों को आधार बनाकर सबसे बड़े ब्लाक में विकास कार्य को नहीं होने दिया जा रहा है। इससे क्षेत्र की आम जनता में नाराजगी है। ब्लाक प्रमुख मजहरुन्निशा ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में कहा कि वह और उनका पुत्र मुमताज अहमद भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं और पार्टी को सेमरियावां क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक सम...