कोडरमा, मार्च 8 -- कोडरमा। भाजपा के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम पर नौ मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से तिलैया बस्ती रोड बाईपास होटल सौरभ साईं आयरन फैक्ट्री के निकट संगोष्ठी आयोजित है। बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी होंगे। कार्यकर्म में नेता प्रतिपक्ष बनने पर भव्य स्वागत और होली मिलन समारोह भी आयोजन किया जाएगा। जानकारी जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने शनिवार को दी है। उन्होंने व्यवसायी,बुद्धिजीवी वर्ग और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...