गोरखपुर, जनवरी 3 -- गोरखपुर मुख्य संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सांसद पंकज चौधरी के प्रथम गोरखपुर आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। आगामी 05 से 07 जनवरी तक चलने वाले इस व्यापक दौरे के दौरान गोरखपुर, महराजगंज और मऊ जनपदों में विभिन्न धार्मिक, संगठनात्मक एवं जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित होंगे। गोरखपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की हैं। यह जानकारी भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने दी। उन्होंने बताया कि भाजपा उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सांसद पंकज चौधरी सोमवार की सुबह 11 बजे गुरु गोरक्षनाथ एयरपोर्ट गोरखपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से शहर के प्रमुख मार्गों से होते ...