उन्नाव, दिसम्बर 12 -- उन्नाव। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पार्टी ने अधिकारिक कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिसके तहत 13 दिसंबर को नामांकन प्रक्रिया होगी। वहीं 14 दिसंबर को मतदान संपन्न होगा। इस चुनाव में स्नातक विधायक अरुण पाठक को भी मतदाता के रूप में शामिल किया गया है। मतदाता सूची में आधिकारिक रूप से घोषणा के बाद जिले के राजनीतिक व संगठन के पदाधिकारियों में चर्चा तेज हो गई है। वहीं उन्हे मतदाता के रूप में शामिल किए जाने पर जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम रावत, उपाध्यक्ष आनंद अवस्थी, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष संजीव त्रिवेदी, देशपाल रावत, अवनीश प्रताप सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...