नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- नई दिल्ली, व.सं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले नोएडा निवासी दशरथ पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर उनके प्रतिनिधि बनकर पहुंचा था। मौर्य के आवास की सतर्कता टीम ने उसकी गतिविधियों पर शक होने पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली भाजपा अध्यक्ष का नाम लेकर प्रभाव जमाने और लाभ लेने की कोशिश कर रहा था। मामले की सूचना उपमुख्यमंत्री मौर्य ने तुरंत सचदेवा को दी, जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...