मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के एक वर्ष कार्यकाल होने पर भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार ने इन्हें पार्टी कार्यालय पर अंगवस्त्र ओढ़ाकर बधाई दी। प्रभात ने कहा कि डॉ. जायसवाल का एक वर्ष का कार्यकाल स्वर्णिम रहा। चाहे उपचुनाव में शत प्रतिशत विजय या रामगढ़ और तरारी में भाजपा की जीत। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी इनकी देखरेख में रिकार्ड बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...