वाराणसी, जून 7 -- वाराणसी। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ जून को 11 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को भाजपा के जिला और महानगर कार्यालय पर कार्यशालाएं हुईं। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि मोदी सरकार में बदलते भारत में मेरा अनुभव एवं सरकार की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। मंडल स्तर पर सभी मंडलों में एक दिन एक साथ सभा होगी। शक्ति केंद्रों पर चौपाल लगेगी। रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि वर्ष 2014 से अब तक के कार्य और उपलब्धियां ऐतिहासिक हैं। जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार की उपलब्धियों से सम्बंधित बुकलेट घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करना है। इस मौके पर काशी क्षेत्र के विस्तारक नागेश्वर देव पांडेय, जिला महामंत्री ...