उत्तरकाशी, अगस्त 11 -- उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रमेश चौहान ने सोमवार को नामांकन कराया। इस अवसर पर पोंटी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य सुखदेव सिंह रावत ने अपने समर्थक सदस्यों सहित रमेश चौहान को समर्थन दिया। सुखदेव ने लोनिवि गेस्ट हाउस में अपने छह जिला पंचायत सदस्य समर्थकों के साथ रमेश को समर्थन देने की घोषणा की। इस तरह सभी 28 वार्ड सदस्यों का समर्थन रमेश चौहान के साथ है। ऐसे में उनका निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय है। भाजपा अधिकृत प्रत्याशी रमेश चौहान ने कहा मेरा संकल्प उत्तरकाशी जनपद को नई ऊंचाई पर ले जाना है। उन्होंने अपना नामांकन बहुत ही सादगी से कराया। कहा कि धराली और हर्षिल में आई आपदा ने हम सभी जनपद वासियों को बहुत पीड़ा पहुंचाई है। इस आपदा ने कई परिवारों को बहुत दुख दिया है। संकट की इस घड़ी में राज्य...