छपरा, नवम्बर 3 -- अमनौर। प्रखंड के ढोरलाही पंचायत स्थित शिव मंदिर परिसर में सोमवार की संध्या एनडीए समर्थकों ने अमनौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह को लड्डू से तौलकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन ढोरलाही पंचायत के एनडीए समर्थकों के संयुक्त नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर प्रत्याशी मंटू सिंह ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अमनौर के बेटे हैं और हमेशा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमनौर को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाना उनका लक्ष्य है। जनता का स्नेह और आशीर्वाद ही उनकी राजनीतिक ऊर्जा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सारण सांसद राजीव प्...