जमशेदपुर, नवम्बर 2 -- घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जनित भ्रामक पोस्ट वायरल कर दिया गया है। यह पोस्ट भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन से जुड़ा बताया जा रहा है। इसे जानबूझकर प्रत्याशी की छवि धूमिल करने और मतदाताओं को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। घाटशिला थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह शिकायत फ्लाइंग स्क्वायड टीम नंबर-1 की मजिस्ट्रेट एवं गालूडीह सिंचाई प्रमंडल की कनीय अभियंता किरण सोरेन ने दर्ज कराई है। एफआईआर में सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम की धारा 66C, भारतीय दंड संहिता की धारा 300, 223, 356(2) तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धाराएं लगाई गई है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू क...