दरभंगा, नवम्बर 4 -- जाले। सोशल मीडिया पर एक निजी चैनल के माध्यम से जाले विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जीवेश कुमार पर पिछले दिनों की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले में स्थानीय थाने में कृषि समन्वय सह सेक्टर छह के मजिस्ट्रेट रामचंद्र दास ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है। श्री राय ने इस मामले को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए वीडियो क्लिप के साथ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की। चुनाव आयोग के निर्देश पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उक्त चैनल के खिलाफ स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट के आवेदन एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले की जांच का जिम्मा एसआई दिव्यांशु शेखर को सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...