श्रावस्ती, अप्रैल 19 -- श्रावस्ती,संवाददाता। भिनगा नगर पालिका की वार्ड संख्या 9 सिविल लाइन वार्ड की रिक्त हुई सीट पर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शोभा कुमारी निषाद निर्विरोध निर्वाचित हुईं। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिश्रीलाल वर्मा व निर्वाचित प्रत्याशी ने तहसील में प्रमाण पत्र प्राप्त किया। भिनगा नगर पालिका भिनगा के वार्ड नं 9 सिविल लाइन में सभासद पद के लिए उप चुनाव कराया गया। जिसमें सपा और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन कराया था। लेकिन जांच के दौरान सपा और निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन तकनीकी कमियों के कारण निरस्त कर दिया गया था। इसलिए भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था। शनिवार को रिटर्रिंग आफीसर ने शोभा कुमारी निषाद को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए जीत का प्रमाण पत्र दिया। भिनगा तहसील में जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ मिश्रीलाल ...