मुंगेर, नवम्बर 15 -- असरगंज, निज संवाददाता। तारापुर से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी की जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जीत की खुशी में पूरे प्रखंड क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मनाई। एनडीए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सम्राट चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए तथा मिठाइयां बांटी। भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप रंजन के नगर पंचायत असरगंज स्थित आवास पर समर्थकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया एवं मिठाइयां बांटी। वहीं प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अजीत कुमार मुन्ना के आवास पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। --------- एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर संग्रामपुर में मना जश्न संग्रामपुर,एक संवाददाता। तारापुर से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी की जीत की...