मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वसं : मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार ने कहा कि आज रविवार को पूरे दिन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। चुनाव कार्यालय अघोरिया बाजार में आहूत बैठक में मतगणना की तैयारी को लेकर रणनीतिक चर्चा हुई। 14 नवंबर को मतगणना में कौन-कौन कार्यकर्ता कहां और किस स्तर पर लगाए जाएंगे उनके नाम तय हुए। उन कार्यकर्ताओं के प्रवेश पत्र बनवाने के लिए भेजने पर चर्चा हुई। पूरा फोकस अब 14 नवंबर को मतगणना पर ही है। रंजन कुमार ने कहा कि चुनाव में मेरे साथ जो लोग जुड़े रहे और उनसे अभी तक नहीं मिल पाया था उनसे भी मिलने पहुंचा। कई दोस्तों से भी मिला जिन्होंने इस चुनाव में मेरा आत्मबल बढ़ाया और हर तरह से सहयोग प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...