मधुबनी, नवम्बर 20 -- जयनगर। जयनगर प्रखंड के भाजपा अध्यक्ष उद्धव कुवंर समेत पांच लोगों पर रंगदारी व मारपीट का मामला जयनगर थाने में दर्ज हुआ है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुये दो आरोपित को पकड़ा है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पीड़ित बस्तीपंचायत के बाबापोखर निवासी शम्भु नाथ साह के पुत्र रवि कुमार ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि राजपुताना निवासी मानव सिंह व रमण कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह ने पहले दिन रंगदारी मांगा। नहीं देने पर पॉकेट से 5 हजार रूपये छीन कर मारपीट किया । उसके बाद घर पर जाकर जान मारने की धमकी दिया। एफआईआर में आरोप लगाया कि जब घटना की शिकायत को लेकर थाने गया। उसके बाद इनलोगों के साथ भाजपा अध्यक्ष उधव सिंह,कमलेश सिंह,सुमित सिंह घर आकर मुझे ओर पत्नी,माता पिता को मारपीट किया तथा पत्नी से सोने का मंगलसूत्र छीन ले...