भागलपुर, जुलाई 20 -- भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के नवनियुक्त अध्यक्षों द्वारा शनिवार को आभार जुलूस निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। सभी प्रकोष्ठों ने अपने-अपने स्थानों से पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जुलूस निकाला। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष आशीष पांडे एवं किसान मोर्चा के अध्यक्ष चंदन पांडे के नेतृत्व में यह जुलूस मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान से आरंभ हुआ। महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुनीता गोस्वामी की यात्रा कोतवाली स्थित कुपेश्वर स्थान से, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल और अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष नंदकिशोर हरी ने बूढ़ानाथ मंदिर से इसकी शुरुआत की। वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष डॉ. मोहीबुल्ला और अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष रवि कुमार ने तिलकाम...