हरदोई, अगस्त 13 -- हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में भाजपा के पूर्व पदाधिकारी की बाइक का फर्जी चालान की कार्रवाई को निरस्त कर दिया गया। मंगलवार को बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के हूंसेपुर निवासी भाजपा पदाधिकारी अभिषेक पांडेय की बाइक का चालान बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में करीब 11 बजे हुआ था, जबकि वह उस समय जहानीखेड़ा मार्ग पर गोला गोकर्णनाथ के लिए जा रहे थे। खबर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 13 अगस्त के अंक में छापी। ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने पूरे प्रकरण पर ध्यान देते हुए जांच की। चालान को निरस्त कर दिया गया है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच में जो चालान करने की कार्रवाई की गई वह गलत पाई गई है। इसके बाद चालान को निरस्त करते हुए हटा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...