इटावा औरैया, जनवरी 21 -- इटावा। ब्लॉक संसाधन केंद्र बकेवर पर पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा ने समारोह में बेसहारा लोगों को कम्बल वितरित की। इस अवसर पर गोपाल मोहन शर्मा ने कहा की सरकार की योजनाएं आपको निरंतरता के साथ प्राप्त हो रही है इसके प्रमाण स्वयं आप लोग हैं। प्रधानमंत्री आवास, अंत्योदय योजना,आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, गरीब मजदूर के बच्चों को शिक्षा छात्रवृत्ति, मातृत्व लाभ जैसी योजनाओं से सरकार के द्वारा सीधे तौर पर लाभान्वित किया जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा की जिला प्रशासन के नेतृत्व में कंबल वितरण से लेकर गांव-गांव में अलाव, रेन बसेरा के माध्यम से सर्दी से पूर्ण बचाव किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...