लखनऊ, अगस्त 24 -- केंद्रीय गृहमंत्री से जांच की मांग लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा पूजा पाल को मोहरा बनाकर सपा के खिलाफ दुष्प्रचार करवा रही है। विधायक पूजा पाल जब तक सपा में रहीं तब तक उन्हें जान का खतरा नहीं था। सपा प्रमुख ने कहा कि अब केंद्रीय गृहमंत्री को इस मामले की जांच करानी चाहिए। सपा ने इसके लिए भारत सरकार को पत्र भी भेजा है। पता चले कि कौन से संगठन किसी की जान लेना चाहते हैं। अखिलेश यादव ने रविवार को पत्रकार वार्ता में यह बातें कहीं। सपा से निष्कासित पूजा पाल ने हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और सपा अध्यक्ष से अपनी जान का खतरा बताया था। इस बाबत सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि यह बीजेपी वाले उन्हें मार देंगे, और हम लोग जेल चले जाएंगे। हालांकि हमें यह बात नहीं बोलनी ...