चक्रधरपुर, सितम्बर 16 -- सोमवार को मनोहरपुर प्रखंड में हाथी नाका चौक स्थित आम बागान में भारतीय जनता पार्टी मनोहरपुर मंडल की एक आवश्यक बैठक मंडल अध्यक्ष राजा सुरीन जी की अध्यक्षता मेंसंपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप.से प्रदेश कमिटी में निर्देशानुसार आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के दिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम पूरे प्रखंड में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमे सर्वसम्मति से कार्यक्रम के आयोजन हेतु संयोजक व सह संयोजक का चुनाव किया गया। जहां 17सितंबर को हरिजन टोला मनीपुर में नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस मनाने का निर्णय हुआ। जहां संयोजक के रूप में नारायण पांडे एवं सहसंयोजक संतु राम और श्याम सांडिल का चयन हुआ। 24 सितंबर को काशीपुर ग्राम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का निर्णय हुआ। जिसमे सं...