मैनपुरी, दिसम्बर 2 -- भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गौरव शाक्य के खिलाफ दूसरे की जमीन पर बिना अनुमति भगवान बुद्ध की मूर्ति स्थापित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। ये मामला लंबे समय से विवादों में है। मुकदमा दर्ज होते ही इस मुद्दे पर भाजपाइयों में खलबली मच गई है। मामला कस्बा भोगांव से जुड़ा है। कस्बा के शाक्य प्रभा टाकीज के पास जो जमीन है, उसके मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। इस जमीन पर भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गौरव शाक्य ने बिना अनुमति के भगवान बुद्ध की मूर्ति स्थापित करवा दी। इसकी शिकायत डीएम से की गई। डीएम ने एसडीएम भोगांव को मूर्ति हटाने के निर्देश दिए तो एसडीएम संध्या शर्मा ने पुलिस बल के साथ मूर्ति को हटवा दिया और थाने में लाकर रखवा दिया। गौरव ने मूर्ति अपनी सुपुर्दगी में देने क...