लखनऊ, अगस्त 17 -- नगर निगम सदन की बैठक में रविवार को उस वक्त सियासी हलचल मच गई, जब भाजपा पार्षद राजीव दीक्षित ने नाराजगी में चुनाव का पर्चा भर लिया। हालांकि, वह पर्चा दाखिल नहीं कर पाए और समय समाप्त हो गया। सूत्रों के मुताबिक, नगर निगम कार्यकारिणी गठन के दौरान अंदरखाने चल रही खींचतान और उपेक्षा से खफा राजीव दीक्षित ने बगावती तेवर दिखाते हुए पर्चा उठाया और भरने लगे। इस बीच सदन के भीतर भाजपा नगर महामंत्री राम अवतार कन्नौजिया डैमेज कंट्रोल में जुटे रहे। उन्होंने पार्षदों को समझा-बुझाकर किसी भी तरह की टूट-फूट या बगावत को रोकने की कोशिश की। पार्टी के भीतर असंतोष की भनक लगते ही भाजपा खेमे में बेचैनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दीक्षित गुटबाजी और अपनी अनदेखी से खफा थे। हालांकि, पर्चा दाखिल न हो पाने के बाद मामला शांत हो गया। भाजपा नेतृत्व अब पूरे...