मुरादाबाद, अप्रैल 23 -- छजलैट/मुरादाबाद। भाजपा पार्षद के भतीजे की पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कड़ी सुरक्षा में तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद जेल भेज दिया गया। वहीं फरार अन्य हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित इलाकों में छापेमारी कर रही है। एसपी देहात का कहना है कि जल्द ही सभी को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। सिविल लाइंस के काजीपुरा निवासी भाजपा के नामित पार्षद कृपाल सिंह के भतीजे निखिल पाल उर्फ निक्की (19) की हत्या से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को कांठ रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया था। वारदात के चौबीस घंटे बाद भी आरोपी नहीं पकड़े गए, इसको लेकर लोगों ने छजलैट थाने की पुलिस पर आरोपियों से हमराज होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। दो घंटे बाद...