हरिद्वार, नवम्बर 23 -- बहादुरपुर जट में कांग्रेस की ओर से रजत जयंती के उपलक्ष में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित जन एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल के सम्मान में जन प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा कार्यक्रम संयोजक हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। पथरी क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में कांग्रेस की ओर से रजत जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा राज्य में पहाड़ और मैदान वाद को बढ़ावा देने का काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी राज्य में इस मुद्दे को बढ़ावा नहीं देने देगी। इसके लिए कांग्रेस को कोई...