लखनऊ, सितम्बर 5 -- -मेरी गाड़ी का 8 लाख का चालान हो गया लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर एक बार फिर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि एक नया खुलासा हुआ है कि चुनाव आयोग भाजपा के नेताओं को वोट बढ़ाने के लिए कोड बांटता है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार के पास केवल 493 दिन बचे हैं। इनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इनका चुनावी खेल सिर्फ तीन चीज़ों सरकार, चुनाव आयोग और अधिकारी पर टिका है। उन्होंने कहा कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। अखिलेश यादव ने शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में ये बातें कहीं। उन्होंने भाजपा को इस्तेमाली पार्टी बताते हुए कहा कि पहले यह सहयोगियों का इस्तेमाल करती है और बाद में बर्बाद कर देती है। कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि किसी व्यक्ति क...