बुलंदशहर, मई 10 -- भाजपा के गंगानगर स्थित जिला कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित बैठक में 12 मई को पश्चिम क्षेत्र के भाजपा के मंडल अध्यक्षों की होने वाली बैठक को लेकर व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने बताया कि आगामी 12 मई दिन सोमवार को शांति दीप गार्डन में भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष को पार्टी की रीति और नीति से अवगत कराने के लिए पश्चिम क्षेत्र की बैठक आयोजित होगी। जिसमें पश्चिम क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक में जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष दीपक दुल्हेरा, भवतोष गुर्जर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, मंडल अध्यक्ष भीष्म सिसोदिया, बिल...