मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को भाजपा जिला पश्चिमी की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा के पश्चिमी जिला कार्यालय मधुबन जगदीश परिसर में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने किया। इस दौरान आसपास के गांव के लोगों का चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. सुमेधा लोकसारंग व उनके सहयोगी डॉ. नीतेश पॉल ने स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श दिया। शिविर में आए लोगों का ब्लड प्रेशर व सुगर जांच की गई और मुफ्त में दवा दी गई। मौके पर दिनकर पंडित, सम्राट कुमार, प्रभु कुशवाहा, कुमारी ममता, बैजू शरण कुशवाहा, राकेश कुमार साहेब, याचना शाही, अजय श्रीवास्तव, विशाल कुमार, मुन्ना कुमार, लखन कुमार व रितेश कुशवाहा मौजूद थे।

हिंदी ...