कोडरमा, अगस्त 11 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान की अध्यक्षता में केंद्र की भाजपा सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ एक कार्यक्रम आयोजित किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए वोट चोरी में सहयोग कर रहा है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तथ्यों और आंकड़ों के साथ यह मामला उजागर किया है, जिससे साफ है कि देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग को अपनी कठपुतली बनाकर ईवीएम में गड़बड़ी कर रही है और लगातार जनता को गुमराह कर रही है। नेताओं ने पहलगाम में हाल की आतंकी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पाकिस...