मुरादाबाद, मार्च 13 -- भारतीय जनता पार्टी मंडल बिलारी के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजीव सैनी के कैंप कार्यालय पर हुआ। भारी तादात में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गुरुवार को हुए कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता ने बताया यह कार्यक्रम आपसी सौहार्द और नफरतों की भावनाओं को दूर करने का संदेश देता है,इसीलिए होली पर गले मिलकर गिले शिकवों को दूर किया जाता है। खुशियों के पर्व पर गुझियों की मिठास का आनंद लेते हुए उत्साह से होली मनाए, इसी के साथ सभी को होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष विकास गुप्ता, मनोज ठाकुर, डॉ राजीव सैनी, गोपाल यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शकील अहमद, उज्जवल गोयल, अमित मौर्य, विशाल प्रजापति, ...