सिद्धार्थ, अक्टूबर 31 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा कस्बे के बांसी रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर गुरुवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर विशेष आयोजन को लेकर चर्चा की गई। साथ ही रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई। भाजपा जिला मंत्री कृष्णा मिश्र ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर हर बूथ से कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। एकता, राष्ट्रवाद और संगठन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रमों को बूथ से लेकर मंडल स्तर तक सशक्त रूप में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाएं। खुनियांव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेंद्र दुबे ...