सीतामढ़ी, अगस्त 4 -- सीतामढ़ी। डुमरा प्रखंड की मेथौरा पंचायत के मुखिया व युवा व्यवसायी राजेश वात्स्यान को भाजपा ने अपने पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने राजेश वात्स्यान को पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनित करते हुए कहा कि इनकी निष्ठा व समर्पण को देखते हुए यह दायित्व सौंपा गया है। पंचायतस्तर पर पार्टी को और सशक्त बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भागीदारी होगी। राजेश वात्स्यान ने कहा कि पार्टी ने इस भरोसा व विश्वास के साथ उन्हें यह सम्मान दिया है, उसपर पूरी निष्ठा के साथ खड़ा उतरेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...