हल्द्वानी, जुलाई 4 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता भाजपा ने नैनीताल जिले की 22 जिला पंचायत सीटों पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को सूची जारी की है। इन सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने के लिए जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने शुक्रवार को 22 प्रभारियों की तैनाती कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से जारी सूची के मुताबिक ओखलकांडा मल्ला सीट पर प्रकाश आर्या, ढोलीगांव में खीमानन्द शर्मा, दीनीतल्ली में कृपाल सिंह मेहरा, सरना में प्रदीप बिष्ट, गहना में राकेश कपिल, दाडिमा में देवेन्द्र बिष्ट, चौखुटा में कुन्दन सिंह चिलवाल, सिमलखों में सोबन सिंह बिष्ट, सावल्दे पश्चिमी में सत्यप्रकाश शर्मा, मालधनचौड़ी (चन्द्रनगर) में मनीष अग्रवाल, गैबुआ (पत्तापानी) में भगवान तिवारी, तलिया में आनन्द सिंह बिष्ट, चिल्किया में विरेन्द्र रावत, गुलजारपुरबंकी में म...