फरीदाबाद, फरवरी 15 -- फरीदाबाद। नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने मेयर पद के बाद अब पार्षद पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। शनिवार को जारी सूची में पार्टी ने 46 सीटों में से नौ पर मौजूदा पार्षद या उनके परिवार के सदस्यों पर फिर विश्वास जताया है। पार्टी ने इस बार 20 पार्षदों का टिकट काटा है। बहरहाल, उम्मीदवारों की घोषणा के साथ भाजपा अब पूरी तरह चुनावी मैदान में उतर गई है। कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा शाम तक नहीं हुई थी। सियासी माहौल गर्म होने लगा : निगम चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म होने लगा है। भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा होने के साथ ही अन्य राजनीतिक दल भी सक्रिय होने लगे हैं। टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के काफी दावेदारों ने विरोध शुरू कर दिया है। तिगांव, एनआईटी विधानसभा में ज्यादा नेता पार्टी के फैसले से ...