सोनभद्र, जून 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी ने जनपद के सभी 1515 बूथों पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना। साथ ही एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर सहभाग किया। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने बभनी मंडल के बूथ संख्या -113 प्राथमिक विद्यालय चपकी, भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह, ओबरा मंडल के बूथ सं.- 159 प्राथमिक विद्यालय बिल्ली, सदर विधायक भूपेश चौबे डाला मंडल, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या, शाहगंज मण्डल के बूथ सं.- 59 पुरखास में उपस्थित होकर पौधारोपण किया। साथ ही जनपद के सभी बूथों पर प्रधानमंत्री...