गुड़गांव, अप्रैल 9 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंगलवार को पार्टी कार्यालय गुरुकमल में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने की। मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़ ने भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाए गए परिवर्तन पर अपने विचार रखे। मौके पर गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा और मेयर राजरानी मल्होत्रा सहित अन्य नेताओं ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा ही भाजपा के सदस्यों को यह सिखाती है कि पहले राष्ट्र, फिर संगठन और अंत में स्वयं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही वह पार्टी है जिसने परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाई। कक्कड़ ने कहा कि 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र...