लातेहार, सितम्बर 25 -- लातेहार,प्रतिनिधि। भाजपा जिलाध्‍यक्ष पंकज सिंह की अध्‍यक्षता में हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी सेवा पखवाड़ा के तहत सिटी पार्क, लातेहार में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश युवा मोर्चा के शशांक राज मौजूद थे। मंच संचालन बंसी यादव ने किया। सम्मेलन में पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, जिला उपाध्‍यक्ष राकेश कुमार दुबे, अधिवक्ता राजमणि प्रसाद, निर्वतमान नगर पंचायत अध्‍यक्ष सीतामणी तिर्की, जवाहर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, ओबीसी मोर्चा से गोविंद प्रसाद और राजीव रंजन पांडेय सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे। कार्यक्रम में स्वदेशी आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। वक्ताओं ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम बताया और आम नागरिकों से इस अ...