सीतामढ़ी, मई 14 -- सीतामढ़ी । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री पद्म भूषण स्व. सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय, सीमरा में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने की। सभा की शुरुआत स्व. मोदी के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए एक मिनट के मौन से हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा, स्व. सुशील कुमार मोदी केवल एक कुशल राजनेता ही नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी विचारक, जनसेवक और आर्थिक नीतियों के विशेषज्ञ भी थे। उनके विचारों, संघर्ष और नीतियों ने बिहार के पुनर्निर्माण को नई दिशा दी। पार्टी को उनके निधन से जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि जिला भाजपा परिवार की ओर से वे स्व. मोदी को शत-शत नमन करते हैं और ...