मऊ, सितम्बर 29 -- इंदारा। भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को अदरी नगर पंचायत सभागार में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना था। भाजपा मण्डल अदरी में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान मंडल कार्यशाला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला मंत्री भारत भीम जनार्दन चौहान ने कहा कि गांव, गरीब, किसान,महिला और युवाओं की सहभागिता से ही भारत आत्मनिर्भर बन सकेगा। उन्होंने 'एक जिला-एक उत्पाद और 'वोकल फॉर लोकल के संकल्प को गति देने पर जोर दिया। भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए अपने घरों से स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने का संकल्प लेना होगा। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष शिव प्रताप चौरसिया, संचालक भाजपा नेता दिव्यांक मिश्रा, कार्यक्रम संयो...