लखनऊ, अप्रैल 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर प्रदेश भाजपा ने बुधवार को अपने सभी अभियान और कार्यक्रम स्थगित कर दिए। पार्टी के अभियान एक राष्ट्र-एक चुनाव के तहत बुधवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को शामिल होना था। मगर यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इसी तरह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने वक्फ जागरूकता अभियान के तहत बरेली में कार्यक्रम करना था। लखनऊ में होने वाली इंफ्लुएंशर्स मीट के आयोजन स्थल पर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा के प्रदेश महामंत्री व एमएलसी अनूप गुप्ता के साथ अभियान से जुड़े सदस्यों ने इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हुए हताहत लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि...