नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को भाजपा सरकार के 100 दिन की रिपोर्ट जारी करते उसे हर क्षेत्र में फेल बताया है। आप का आरोप है कि 100 दिनों में भाजपा सरकार बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी पक्ष में फेल रही है। चार इंजन की सरकार होने के बावजूद भाजपा दिल्लीवालों को कोई नई योजना नहीं दे पाई और न ही अपने वादे पूरे कर पाई है। आप नेता व नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि पार्टी इस रिपोर्ट को जनता के बीच घर-घर लेकर जाएंगी। रिपोर्ट जारी करते समय आप प्रदेशध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, आप विधायक संजीव झा भी मौजूद रहे। आप मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में आतिशी ने कहा कि शुक्रवार तक दिल्ली में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे हो जाएंगे। दिल्ली में बेहतर काम और अपने वादे वादे पूरे करने की जगह, भाजपा ने 10 साल से चल...