गुमला, सितम्बर 29 -- गुमला प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव से गांधी जयंती तक चलने वाले भाजपा सेवा पखवाड़े के तहत रविवार को जिला मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित होटल सिद्धि-विनायक के सभागार में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।भाजपा मेडिकल विंग झारखंड के प्रदेश संयोजक डॉ. अभिषेक कुमार रामाधीन ने शिविर में कान,नाक, गला और सिर से संबंधित लगभग 150 मरीजों की निशुल्क जांच और उपचार किया। मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।जिला संयोजक दामोदर कसेरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे देश में भाजपा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रही है। 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता और स्वास्थ्य पर चल रहे अभियान में मंडल स्तर पर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मौके पर जिलाध्यक्ष विनय क...