पटना, सितम्बर 8 -- बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और पार्टी विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने सोमवार को कहा कि भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी पर तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए हैं। भाजपा उनकी उम्मीदवारी से इसलिए भयभीत है, क्योंकि वे संविधान की मार्यादाओं के अनुरूप कार्य करेंगे, किसी व्यक्ति विशेष के निजी हितों के लिए नहीं। कांग्रेस नेताओं ने साझा बयान जारी कर कहा कि बी सुदर्शन रेड्डी ने सभी राष्ट्रीय राजनैतिक दल के अध्यक्षों से भेंट कर समर्थन मांगा है। इसी क्रम में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से भी भेंट की। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव कभी भी पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ा जाता। कांग्रेस नेताओं ने पूछा कि क्या भाजपा ने जिन नेताओं को पहले भ्रष्टाचारी बताया, बाद में उन्हें गले न...